हजारीबाग: संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो को निलंबित करने का फैसला सिंडिकेट की बैठक में लिया गया है. यह फैसला वित्तीय अनियमितता के आरोप में लिया गया. विनोबा भावे विश्वविद्यालय (वीबीयू ) के 167वां सिंडिकेट की बैठक आर्यभट्ट सभागार में खत्म हुई. इस बैठक में संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ मुकुल देव ने किया है.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में गजराज का आतंक जारी, एक व्यक्ति को कुचला
बैठक में प्रति कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ बंसीधर प्रसाद, डॉ चंद्रशेखर सिंह, अभय सिन्हा समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे. यह फैसला वित्तीय अनियमितता के आरोप में लिया गया है. 2016 में संत कोलंबस कॉलेज में वित्तीय अनियमितत कि बात प्रकाश मे आई थी. इस बात को लेकर पिछले कई सालों से जांच और कार्रवाई की बात कही जा रही थी. ऐसे में मंगलवार को सिंडिकट की बैठक में निलंबित करने का अनुशंसा की है. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.