हजारीबाग: बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना वैक्सीन उपयोग को लेकर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. जिसमें मौजूद सभी एएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से वैक्सीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं प्रोजेक्टर वीडियो के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों और एएनएम को वैक्सीन के रखरखाव और उपयोग से संबंधित कई अहम जानकारियां दी गई.
ये भी पढ़ें- शराब तस्करी को लेकर विशेष अभियान, CCTV कैमरे से हो रही निगरानी
कोरोना के रखरखाव के बारे में दी जानकारी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएस सह चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह ने टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों की जिम्मेदारियों के बारे में बताया. नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि कोरोना से बचाव को आने वाले वैक्सीन की उपयोगिता के विषय में जानना जरुरी है. दवा को किसी स्थान पर कितने समय तक रखना है. कोरोना वायरस से बचाव को वैक्सीन किस समय लगाया जाए यह विधिवत समझना होगा. जब तक वैक्सीन के बारे में पूरी तरह पता नहीं होगा तब तक संक्रमितों का बेहतर उपचार होना संभव नहीं है.
टीकाकरण के लिए 5 टीम
मौके पर बीपीएम नारायण राम ने बताया कि इस महाअभियान की सफलता को लेकर बरही में अलग-अलग पांच टीमों का भी गठन किया गया है. जिसमें मुख्य रुप से 25 लोगों को शामिल किया गया है. मौके पर डॉक्टर मिराजुल, बीपीएम नारायण राम, पंकज आजाद, विनय कुमार सिन्हा, विजेंद्र कुमार मौजूद थे.