हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आज टेंडर को लेकर जमकर बवाल मचा. दरअसल, विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से तीन टेंडर निकाले गए हैं. जिसमें भवन मरम्मत को लेकर संविदा डालना था. जिसका समय 11:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक तय किया गया था. लेकिन इस दौरान टेंडर डालने को लेकर संवेदकों ने अनियमितता का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- विनोबा भावे विश्वविद्यालय की अनोखी पहल, पूरानी शिक्षा व्यवस्था को बदला
हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय (Vinoba Bhave University) में आज टेंडर डालने को लेकर जमकर बवाल हुआ है. संवेदकों ने आरोप लगाया है कि यहां अनियमितता बरती गई है. किसी खास लोगों को मदद किया जा रहा है. टेंडर डालने के लिए जो बॉक्स रखा जाता है, वह बॉक्स भी नहीं था. 11 लोगों ने जब टेंडर डाला तो 16 लोगों का नाम कैसे आ गया. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन 5 लोगों को मदद कर रहा है. ऐसे में यह टेंडर रद्द होना चाहिए और भवन निर्माण विभाग से काम करवाना चाहिए. वहीं, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा कि यह शिक्षा का मंदिर है. यहां पर अनियमितता नहीं बरती जाती है. दोबारा टेंडर किया गया है. नियम से सभी लोगों ने टेंडर डाला है. अब टेंडर खोला जाएगा और नियम अनुसार टेंडर दिया जाएगा.