हजारीबाग: चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के मां अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड शिवपुर रेलवे स्लाइडिंग में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर फरार हो गया. 2 मोटरसाइकिल पर सवार होकर 5 अपराधी मौके पर पहुंचे और फायरिंग शुरु कर दी, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि रिजवान अंसारी और मोहम्मद इसराफिल दोनों मां अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था. मोहम्मद रिजवान लोडर ऑपरेटर है, जिसका इलाज जारी है, वहीं मोहम्मद इसराफिल सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहा था, जिसकी गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- छोटे शहर बनते जा रहे उग्रवादियों के लिए सेफ जोन, आम लोगों के बीच रहकर देते हैं घटना को अंजाम
अपराधियों ने रिजवान अंसारी को गोली मारने के बाद उसके हाथ में एक पर्ची भी थमाया है, जिसमें लाल रंग की स्याही से कुछ लिखा हुआ है. पर्चे को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यह घटना उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस लगातार छानबीन कर रही है, लेकिन अबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.