हजारीबाग: इचाक क्षेत्र में कुएं से एक शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शव की पहचान दारू थाना क्षेत्र के वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है. उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है. बेटे के गायब होने रिपोर्ट वीरेंद्र के पिता ने 8 जनवरी को कोर्रा थाने में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद शुक्रवार को युवक का शव बरामद किया गया.
इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतक युवक के दो दोस्तों धीरज और ऋषभ को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला ड्रग्स से जुड़ा हुआ हो सकता है. गिरफ्तारी के बार पूछताछ में दोनों युवकों ने हत्या की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि वीरेद्र की हत्या उन्होंने गमझा से गला दबाकर की और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में डाल दिया.
वीरेद्र के पिता का कहना है कि उसका बेटा 6 जनवरी से ही गायब है. काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो उन्होंने 8 जनवरी को कोर्रा थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस की टेक्निल सेल की मदद से पुलिस उसके एक दोस्त के पास पहुंची जिसके नाम धीरज है. धीरज से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने दोस्तों के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस ने ऋषभ को भी गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड में कुछ और लोगों के शामिल हो सकते हैं फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
इस मामले में थाना प्रभारी निशि चौबे ने कहा किसी घटना को लेकर दोस्तों के साथ तनबन हुई थी. बात इतनी बढ़ गई की दोस्तों ने एक दूसरे दोस्त की हत्या कर दी. उन्होंने बताया की सभी आरोपी बालिग हैं और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे अमन साव गिरोह के अपराधी, हथियार के साथ 6 गिरफ्तार
बोकारो में शख्स की हत्या कर शव को लेकर तीन दिनों तक घूमते रहे आरोपित, सभी चढ़े पुलिस के हत्थे