हजारीबाग: जिले में अलग-अलग क्षेत्रों से दो युवकों के शव बरामद हुए हैं. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेवार गांव के गंगाधारा घाट की है. वहीं, दूसरी गोरहर थाना क्षेत्र के शीलाडीह की है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेवार गांव के गंगाधारा घाट से एक युवक का शव बरामद किया है. शव के साथ बरामद आधार कार्ड के अनुसार युवक की पहचान रामगढ़ जिला के हरली निवासी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार शव सुबह पानी में तैरता हुआ देखा गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है.
वहीं, दूसरी घटना गोरहर थाना क्षेत्र के शीलाडीह का है. जहां पूरण भूईया का शव पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया है. घटना के बारे में बताया गया है कि पूरण को कुछ लोगों ने होली के दिन अपने साथ घर से बाहर ले गए थे. और बाद में उसका शव गांव के जंगल से प्राप्त हुआ.
वहीं, स्थानीय लोगों ने जानकारी दिया कि पूरण ईट भट्ठा में काम करता था और उसी के साथ काम करने वाले कुछ लोग उसे अपने साथ ले गए और घटना को अंजाम दिया. मृतक के परिजनों के द्वारा थाने में कुछ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दिया गया है. पुलिस इन दोनों मामलों की जांच कर रही है. साथ ही साथ दोनों शव को कब्जे में लेकर हजारीबाग पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.