हजारीबागः जिले के पदमा इचाक के सीमा पर एनएच-33 पर हजारीबाग बीएसएफ कैंप से कोडरमा रेलवे स्टेशन जाने के दौरान बीएसएफ से भरी मिनी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों और पदमा ओपी के जवान के सहयोग से घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना वैक्सीन के लाभुकों का रेड कारपेट से स्वागत, हजारीबाग में सांसद जयंत सिन्हा ने दिया गुलाब
ट्रक ने मिनी बस को मारी टक्कर
हजारीबाग के मेरु स्तिथ बीएसएफ कैंप से जवान मिनी बस से ट्रेन पकड़ने के लिए कोडरमा रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टक्कर खाकर पलट गई. जिसके बाद स्थानीय और पदमा ओपी के जवानों के सहयोग से 108 को फोन कर उन्हे बरही अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में राधा कृष्ण(49) और कृष्णा ठाकुर(52) वर्ष घायल हो गए थे.