ETV Bharat / state

स्प्रिट लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल - झारखंड अपराध की खबरें

हजारीबाग में चौपारण थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने पदभार संभालने के बाद से ही अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्प्रीट से लदा ट्रक जब्त किया गया. जिसमें चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

truck loaded with spirit seized in hazaribag
स्प्रिट लदा ट्रक
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 2:16 AM IST

हजारीबागः जिला के चौपारण थाना इलाके में बृन्दा से करमा रोड़ में स्प्रीट लदा एक ट्रक जब्त किया. ट्रक संख्या BR 25GA - 2249 में लगभग 3 लाख का स्प्रिट था. इस कार्रवाई में चालक को भी गिरफ्तार किया है. बाद में कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

truck loaded with spirit seized in hazaribag
आरोपी ट्रक चालक

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः विधायक ने भवन उद्घाटन पर उठाए सवाल, कहा- भाजपा के कार्यकाल में बना था

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उस ट्रक पर अवैध रूप से स्प्रिट शराब लाद कर तस्करी करने के लिए बृन्दा से कोडरमा की ओर जा रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए सूचना की सत्यता के लिए स्प्रिट लदा ट्रक पकड़ने के लिए बृन्दा-करमा रोड़ पर इंतजार करते रहे. ट्रक आते हुए दिखाई देने पुलिस बल ने उसे रूकने का इशारा किया लेकिन वह गाड़ी भगाने लगा और आगे जाकर गाड़ी खड़ा कर चालक भागने लगा. जिसे पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ लिया. नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन कुमार पिता परमेश्वर यादव, ग्राम जगदीशपुर, थाना गावां, जिला गिरिडीह बताया. उसके बाद पकड़े गए ट्रक की तलाशी ली गई. जिसमें ट्रक से 35 लीटर वाला प्लास्टिक के डब्बा (गैलन) में भरा हुआ स्प्रिट का 140 डब्बा (गैलन) बरामद किया गया. जिसका अनुमानित मूल्य तीन लाख रुपया बताया गया है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 485/20 में धारा 272, 273, 290, 414, 34 भादवि एवं 47 (A) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

हजारीबागः जिला के चौपारण थाना इलाके में बृन्दा से करमा रोड़ में स्प्रीट लदा एक ट्रक जब्त किया. ट्रक संख्या BR 25GA - 2249 में लगभग 3 लाख का स्प्रिट था. इस कार्रवाई में चालक को भी गिरफ्तार किया है. बाद में कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

truck loaded with spirit seized in hazaribag
आरोपी ट्रक चालक

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः विधायक ने भवन उद्घाटन पर उठाए सवाल, कहा- भाजपा के कार्यकाल में बना था

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उस ट्रक पर अवैध रूप से स्प्रिट शराब लाद कर तस्करी करने के लिए बृन्दा से कोडरमा की ओर जा रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए सूचना की सत्यता के लिए स्प्रिट लदा ट्रक पकड़ने के लिए बृन्दा-करमा रोड़ पर इंतजार करते रहे. ट्रक आते हुए दिखाई देने पुलिस बल ने उसे रूकने का इशारा किया लेकिन वह गाड़ी भगाने लगा और आगे जाकर गाड़ी खड़ा कर चालक भागने लगा. जिसे पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ लिया. नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन कुमार पिता परमेश्वर यादव, ग्राम जगदीशपुर, थाना गावां, जिला गिरिडीह बताया. उसके बाद पकड़े गए ट्रक की तलाशी ली गई. जिसमें ट्रक से 35 लीटर वाला प्लास्टिक के डब्बा (गैलन) में भरा हुआ स्प्रिट का 140 डब्बा (गैलन) बरामद किया गया. जिसका अनुमानित मूल्य तीन लाख रुपया बताया गया है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 485/20 में धारा 272, 273, 290, 414, 34 भादवि एवं 47 (A) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.