हजारीबाग: जिला के कटकमसांडी इचाक मोड़ से बहीमर चौक की तरफ जा रहे एक ट्रक ने बिजली के 22 खंभे को क्षतिग्रस्त कर दिया है. बिजली की तार टूटने से 17 गांव अंधेरे में है. घटना शुक्रवार देर रात की है.
यह भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: चिट्ठी और पार्सल लेने से इनकार कर रहे लोग, दिल्ली-मुंबई के लिए डाक सेवा पर रोक
ट्रक ने पहले एक खंभे में टक्कर मारी जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली का तार ट्रक पर लोड मशीन से फंस गया. ट्रक ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी आगे बढ़ाया. इससे रास्ते में जितनी बिजली के खंभे थे सब गिर गए. इस दौरान ट्रक ने कई घरों की दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. करीब 20 किलोमीटर आगे जाने के बाद ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर वहां से भाग निकले. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है. बिजली विभाग युद्ध स्तर पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा है.