हजारीबाग: पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर और सब जोनल कमांडर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं क्षेत्र में उग्रवादियों के नाम पर पर्चा चिपकाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
उसकी निशानदेही पर ही सब जोनल कमांडर दुर्गा बेदिया जो गिद्दी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, को गिद्दी क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर बहरा जंगल से देसी राइफल बरामद की गई है. एरिया कमांडर राकेश गंझू उर्फ अभिषेक का कार्यक्षेत्र चरही है, जबकि सब जोनल कमांडर दुर्गा बेदिया का कार्यक्षेत्र चरही, मांडू, गिद्दी एवं बड़कागांव का सीमांत क्षेत्र रहा है.
इसे भी पढ़ें-मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे जवान और अधिकारी, सरकार की पहले वर्षगांठ पर हो रहा भव्य समारोह
जगह-जगह चिपकाया गया पोस्टर
हाल के दिनों में गिद्दी मांडू और चरही में उग्रवादियों की तरफ से जगह-जगह पर पोस्टर चिपकाकर दहशत फैलाने का काम किया जा रहा था. इस मामले में भी हजारीबाग पुलिस को सफलता मिली है. संतोष यादव जो गिद्दी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पोस्टर भी बरामद किया गया है. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध का ग्राफ गिरेगा और क्षेत्र में शांति भी बनेगी.