हजारीबागः जिले चौपारण थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर चतरा जिले के जोरी से कोडरमा जिले के डोमचांच जा रही एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें हजारों रुपये के टमाटर नष्ट हो गए. चालक के अनुसार लगभग 30 कैरेट टमाटर ग्रामीणों ने लूट लिए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को एनएच-2 से हटाया.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया गोसेवक पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला की प्रतिमा का अनावरण, गौशाला के सदस्यों ने किया स्वागत
बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा
चालक ने बताया कि चतरा जिले से टमाटर लोड कर कोडरमा जिले के डोमचांच जाने के क्रम में बहेरा आश्रम के पास एक बाइक पीछे से अचानक सामने आ गई. जिसको बचाने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई.
सब्जी के मामले में चतरा जिला बहुत ही फेमस जिला है. आस पास के लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ शहरों में टमाटर सहित अन्य हरी सब्जियां यहां से रोजाना गाड़ियों में लोड कर विभिन्न बाजारों में पहुंचता है.