हजारीबाग: जिला में एक बार फिर रफ्तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली. हजारीबाग के कटकमदाग थाना अंतर्गत कुंडली बागी के नवादा में त्रिवेणी सैनिक कंपनी की गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृतक का नाम नितेश कुमार था, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर बड़कागांव-कोलावरी से अपने घर कुंडल बागी जा रहे थे. उसी वक्त पीछे से आ रही गाड़ी ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दी, जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, अन्य 2 घायल हैं.
घायलों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. जिसके बाद त्रिवेणी सैनिक कंपनी ने ₹5 लाख रुपए सहायता राशि के रुप में मृतक के परिजनों को दिया है.
ये भी देखें- उपराष्ट्रपति का दो दिवसीय झारखंड दौरा: रांची और जमशेदपुर में है उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हजारीबाग के सदर विधायक ने भी पीड़ित परिवार की मदद की. देर रात उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बारे में कटकमदाग पुलिस का कहना है कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. वहीं, ड्राइवर फरार है, आगे की प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि त्रिवेणी सैनिक कंपनी एनटीपीसी के अधीन काम करने वाली कंपनी है, जो कोयला ढुलाई का काम करती है. इसी कोयले दुलाई करने वाली हाईवा ने युवक की जान ले ली.