हजारीबाग: जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र में साढे़ 3 वर्ष की नाबालिग मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता की मां ने कटकमदाग थाने में धारा 376 और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. आरोप पास के ही एक नाबालिग के ऊपर लगाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: पलामू: वायरोलॉजी और कोविड जांच लैब का ऑनलाइन उद्घाटन, हर दिन 1500 सैंपल की होगी जांच
बच्ची को मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने घटना की पुष्टि की है और जानकारी भी दी है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी कोविड जांच कराई जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उनका यह भी कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है ताकि न्याय मिल सके.