हजारीबागः हजारीबाग जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. आलम यह है कि अब पुलिस प्रॉपर्टी ही चोर चोरी करके फरार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक माजरा हजारीबाग के लोहसिंगना थाना अंतर्गत पुलिस कॉलोनी में हुआ है, जहां चोरों ने पुलिस विभाग में सेवा दे रहे दो पदाधिकारियों की दो स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी करके फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में झामुमो का मशाल जुलूस 28 फरवरी को, राज्य भर में होगा प्रदर्शन
जिनके कंधों पर अपराधियों और चोर को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, अगर उनकी ही गाड़ी चोरी हो जाए तो क्या कहेंगे. कुछ ऐसा ही माजरा हजारीबाग के लोहसिघना थाना अंतर्गत पुलिस कॉलोनी में हुआ है.
पुलिस कॉलोनी में लगभग 100 पुलिस पदाधिकारी रहते हैं और उनकी गाड़ी भी पार्किंग में रखी जाती है. अपराधी पुलिस पदाधिकारी की दो काले रंग की स्कार्पियो को एक साथ चोरी करके वहां से फरार हो गए हैं.
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, लेकिन जिस तरह से अपराधियों ने पुलिसकर्मियों की ही गाड़ी चोरी की है ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः धनबाद जेल अधीक्षक को शो-कॉज, पूर्व विधायक संजीव सिंह की शिफ्टिंग पर मांगा जवाब
दरअसल हजारीबाग पुलिस कॉलोनी में अलग-अलग जिलों में पदस्थ इंस्पेक्टर सुदामा दास और मनजीत सिंह की नई स्कॉर्पियो गाड़ी पार्किंग में लगी हुई थी और देर रात अपराधी कॉलोनी में प्रवेश करते हैं.
चोर चार पहिया गाड़ी से पहुंचते हैं और घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट देखने को मिल रहा है कि तीन अपराधी वहां पर सक्रिय हैं. ऐसे में अब उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है
बहरहाल यह कहना गलत नहीं होगा कि हजारीबाग में अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और घटना अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस की चोरी हुई दो गाड़ी कब बरामद होती है.