हजारीबाग: पहले कोरोना ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है और दूसरी ओर बरही में चोरों के आतंक से लोग भयभीत हो गए हैं. घटना बीती देर रात की है जहां चोरों ने 2 घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए से अधिक नगद और घर में रखी ज्वेलरी सहित अन्य समान लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-मजदूर बनकर राजधानी रांची में पनाह लिए थे बाइक चोर, पुलिस ने जाल बिछाकर 3 को दबोचा
पहला मामला बरही के धनबाद रोड स्थित सुकृति सिनेमा हॉल के मालिक अनुज कतरीयार के घर का है. यहां सभी लोग अपना मकान बंद कर एक शादी समारोह मे गए थे, जब वहां से वापस अपने घर पहुंचे तो घर का समान बिखरा पड़ा था और घर में रखे नगद सहित ज्वेलरी भी गायब थे. जानकारी के मुताबिक इस घर में घुसने के लिए चोरों ने घर के वैनटीलेटर को अपना निशाना बनाते हुए उसे तोड़ा और घर के अंदर प्रवेश किया था.
दूसरा मामला बरही के पटना रोड स्थित गौतम कुमार का है. गौतम अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सोया हुआ था. चोरों ने उसके घर की खिड़की को तोड़कर घर में रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, इस मकान में दूसरी बार चोरी की घटना घटी है. दोनों ही मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. दोनो पक्षों ने थाना में आवेदन देने की बात कही है.