ETV Bharat / state

हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, 25 की संख्या में गांव घूम रहे हाथी - नदी में हाथियों की मस्ती

हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक है. टाटीझरिया प्रखंड के कई गांवों में इन दिनों करीब 25 की संख्या में हाथियों का एक बड़ा झुंड इलाके में दिखाई दे रहा है. इसकी वजह से ग्रामीण खौफ में है.

terror-of-wild-elephants-in-hazaribag
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 9:01 PM IST

हजारीबागः जिला के टाटीझरिया प्रखंड के कई गांवों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक दिख रहा है. जंगली हाथी का झुंड प्रतिदिन कई गांव में पहुंच रहे हैं. ग्रामीण हाथियों की मौजूदगी से दहशत में है कि कब ना जाने किसकी जान चली या उनकी घर पर हमला हो जाए या उनका फसल नष्ट कर दी जाए.

इसे भी पढ़ें- हाथी ने कुचलकर एक व्यक्ति की ली जान, जंगल में पत्ता चुनने गया था कालू

इन दिनों फिर से हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. खासकर टाटीझरिया प्रखंड के कई गांव में हाथी अपना आतंक दिखा रहे हैं. पिछले दिनों दो से तीन लोगों की मौत भी हाथी के कारण हो चुकी है. ऐसे में यहां के लोग मौत के साए में जी रहे हैं.

देखें पूरी खबर

हाथी कभी गोदिया गांव से निकलकर करमवा होते हुए सिमरा गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर दिखते हैं, जो सूरज अस्त होने के बाद दूसरे गांव में पहुंच जाते हैं. ऐसे में वन विभाग भी परेशान हैं. हाथी धान की फसल को तो बर्बाद कर ही रहे हैं. जंगली हाथी मकई के खेत को अधिक बर्बाद कर रहे हैं और जमकर अपनी दावत उड़ा रहे हैं.

जंगली हाथी बरसाती नदियों में भी जमकर मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं, लगभग 25 से अधिक हाथी की संख्या दिख रही है, जिसमें बच्चे हाथी भी शामिल हैं. अपने बच्चे हाथी के कारण व्यस्क हाथी काफी हिंसक भी हो गए हैं. जिस ओर से आवाज आती है उसी और वह भागते नजर आते हैं. ऐसे में वन विभाग और प्रखंड विकास पदाधिकारी भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह हाथी के मार्ग में ना आएं यह खतरनाक हो सकता है.

terror-of-wild-elephants-in-hazaribag
बरसाती तालाब में हाथी

इसे भी पढ़ें- रामगढ़: गुस्से में गजराज ने मचाया आतंक, एक की मौत, चार लोग घायल

जानकार भी बताते हैं कि हाथी जंगल से गांव की ओर इसलिए रुख कर रहे हैं, क्योंकि जगलों की कटाई हो रही है. हाथी अपने नए आशियाना की खोज में गांव की ओर आ रहे हैं. इस कारण जरूरत है आप लोगों को सजग होने की.

terror-of-wild-elephants-in-hazaribag
खेत में हाथियों का झूंड

जंगली हाथियों का बढ़ा है उत्पात

झारखंड में आए दिन हाथियों के झुंड का उत्पात जारी है. राज्य के कई जिलों में हाथियों के झुंड ने अब तक कई एकड़ में लगे फसल को बर्बाद कर दिया. वहीं कई लोगों की अब तक कुचलकर जान ले ली है. पिछले दिनों सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखना सिंह घाटी (Lakhna Singh Valley) से सटे जंगल में एक बार फिर जंगली हाथियों ने कहर बरपाया है. शुक्रवार सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने जंगल में पत्ता चुनने गए एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इससे पहले कुछ दिन पहले पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.

हजारीबागः जिला के टाटीझरिया प्रखंड के कई गांवों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक दिख रहा है. जंगली हाथी का झुंड प्रतिदिन कई गांव में पहुंच रहे हैं. ग्रामीण हाथियों की मौजूदगी से दहशत में है कि कब ना जाने किसकी जान चली या उनकी घर पर हमला हो जाए या उनका फसल नष्ट कर दी जाए.

इसे भी पढ़ें- हाथी ने कुचलकर एक व्यक्ति की ली जान, जंगल में पत्ता चुनने गया था कालू

इन दिनों फिर से हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. खासकर टाटीझरिया प्रखंड के कई गांव में हाथी अपना आतंक दिखा रहे हैं. पिछले दिनों दो से तीन लोगों की मौत भी हाथी के कारण हो चुकी है. ऐसे में यहां के लोग मौत के साए में जी रहे हैं.

देखें पूरी खबर

हाथी कभी गोदिया गांव से निकलकर करमवा होते हुए सिमरा गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर दिखते हैं, जो सूरज अस्त होने के बाद दूसरे गांव में पहुंच जाते हैं. ऐसे में वन विभाग भी परेशान हैं. हाथी धान की फसल को तो बर्बाद कर ही रहे हैं. जंगली हाथी मकई के खेत को अधिक बर्बाद कर रहे हैं और जमकर अपनी दावत उड़ा रहे हैं.

जंगली हाथी बरसाती नदियों में भी जमकर मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं, लगभग 25 से अधिक हाथी की संख्या दिख रही है, जिसमें बच्चे हाथी भी शामिल हैं. अपने बच्चे हाथी के कारण व्यस्क हाथी काफी हिंसक भी हो गए हैं. जिस ओर से आवाज आती है उसी और वह भागते नजर आते हैं. ऐसे में वन विभाग और प्रखंड विकास पदाधिकारी भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह हाथी के मार्ग में ना आएं यह खतरनाक हो सकता है.

terror-of-wild-elephants-in-hazaribag
बरसाती तालाब में हाथी

इसे भी पढ़ें- रामगढ़: गुस्से में गजराज ने मचाया आतंक, एक की मौत, चार लोग घायल

जानकार भी बताते हैं कि हाथी जंगल से गांव की ओर इसलिए रुख कर रहे हैं, क्योंकि जगलों की कटाई हो रही है. हाथी अपने नए आशियाना की खोज में गांव की ओर आ रहे हैं. इस कारण जरूरत है आप लोगों को सजग होने की.

terror-of-wild-elephants-in-hazaribag
खेत में हाथियों का झूंड

जंगली हाथियों का बढ़ा है उत्पात

झारखंड में आए दिन हाथियों के झुंड का उत्पात जारी है. राज्य के कई जिलों में हाथियों के झुंड ने अब तक कई एकड़ में लगे फसल को बर्बाद कर दिया. वहीं कई लोगों की अब तक कुचलकर जान ले ली है. पिछले दिनों सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखना सिंह घाटी (Lakhna Singh Valley) से सटे जंगल में एक बार फिर जंगली हाथियों ने कहर बरपाया है. शुक्रवार सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने जंगल में पत्ता चुनने गए एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इससे पहले कुछ दिन पहले पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.