हजारीबागः जिले के बड़कागांव में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. 30 से 32 हाथियों का झुंड दिन में जंगल में रहता है रात होते ही गांव की ओर रुख कर जा रहा है. ऐसे में गांव के लोग दहशत में हैं तो दूसरी ओर वन विभाग के कर्मी हाथी भगाने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं. रात भर विभाग के कर्मी मशाल और पटाखा लेकर गांव की रक्षा में जुटे हुए हैं.
हाथियों का आतंक कुछ इस प्रकार बड़कागांव में देखने को मिल रहा है कि लोग अब रात भर जागकर समय काट रहे हैं. आलम यह है कि दिन में तो लोग घर में आराम करते हैं. क्योंकि हाथियों का झुंड इन दिनों बड़कागांव में विचरण कर रहा है. दिन में हाथी जंगल में आराम करते हैं और रात होते ही गांव की ओर रुख कर जा रहे हैं. हाथियों की संख्या 30 से 32 के आसपास बताई जा रही है . जिसमें छोटे हाथी भी हैं. आए दिन हाथी गांव में घुसकर जानमाल को क्षति भी पहुंचा रहे हैं. विगत दिनों एक व्यक्ति की मौत भी हाथी के कुचलने से हो गई थी और 3 जानवरों को भी हाथियों ने मार दिया था. साथ ही साथ घर का राशन और फसल भी बर्बाद कर दिया था. स्थानीय का कहना है कि हाथी फसल लगे हुए खेत में जाते हैं और वहां फसल बर्बाद करते हैं और अपना पेट भी भरते हैं. उन्हें भगाने के लिए वन विभाग की टीम भी बड़कागांव में इन दिनों कैंप कर रही है. रात में टीम मशाल जलाकर हाथी को भगाने का काम कर रही है .बीते रात भी रात भर वन विभाग के कर्मी परेशान रहे. हाथी कभी लोगों की ओर भागता तो कभी खेत की ओर. ऐसे में जान बचाना भी चुनौती से कम नहीं है.