हजारीबाग: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने महागठबंधन प्रत्यशी खालिद खलील के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. बरकट्ठा के बेडोकला हाई स्कूल मैदान से उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
तेजस्वी यादव ने रघुवर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार झूठ की पुलिंदा है, झारखंड में बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने बताया कि यहां जो लोग भी अपना हक मांगते हैं उसपर सरकार लाठियां बरसाती है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पारा शिक्षकों और रसोईया पर लाठियां भांजकर महिलाओं का अपमान किया है, इसका जबाब जनता चुनाव में देगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि रघुवर दास की सरकार यहां उपलब्धियां गिनाने में जुटी है, लेकिन सभी योजना फ्लॉप है. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार होगी.
इसे भी पढ़ें:- शत्रुघ्न सिन्हा ने बरही में किया प्रचार-प्रसार, कहा- पीएम करते रहे विदेश यात्रा, जनता होती रही त्रस्त
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में खनिज संपदा भरपूर है, लेकिन लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पूंजीवाद बनाम जनबल की लड़ाई चल रही है. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनाने का भी दावा किया.