ETV Bharat / state
हजारीबागः बड़कागांव में सुदेश महतो ने की चुनावी सभा, कहा- BJP ने गोली-लाठी के बल पर किया शासन - झारखंड महासमर
हजारीबाग जिले के बड़कागांव में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सुदेश महतो ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पुलिस की गोली के बल पर आम लोगों की आवाज दबाने का काम किया है.
सुदेश महतो की चुनावी सभा
By
Published : Dec 8, 2019, 5:16 PM IST
बड़कागांव, हजारीबाग: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा की. सभा में सुदेश महतो ने कांग्रेस, झामुमो के अलावा झारखंड की बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड की बीजेपी सरकार ने पुलिस की गोली और लाठी के बल पर आम लोगों की आवाज दबाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में राम मंदिर और 370 धारा नहीं बल्कि जनता की धारा चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार गांव की सरकार बनेगी, जमीन का फैसला जमीन दाता करेंगे.
सुदेश महतो ने कहा कि आज झारखंड के हर जिले में लोग विस्थापन की मार झेल रहे हैं. अन्य पार्टी चुनाव के पहले ही सीट की गिनती करना शुरू कर चुके हैं, लेकिन सुदेश महतो सिर्फ लोगों से विनती करता है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार आजसू की सरकार झारखंड में बनेगी. बड़कागांव में जरूरत पड़ी तो कंपनी के बनाए गए दीवार भी गिराये जाएंगे. डीसी, बीडीओ, सीओ कार्यालय से नहीं बल्कि गांव में चौपाल लगाकर सभी कामों का निष्पादन करेंगे.
ये भी देखें- रातू महाराज के किले का है ऐतिहासिक महत्व, देखिए कैसी है इसकी शानो शौकत
सभा का आयोजन बड़कागांव स्थित रेंज ऑफिस के सामने खुले खेत में किया गया था. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम जासवाल और संचालन कौलेश्वर गंझु ने किया. कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि बड़कागांव के आंदोलन को विधानसभा तक किसी ने नहीं पहुंचाया, वहां पहुंचती तो लोगों को आज हक और अधिकार मिल गया होता. विधानसभा में जब गरीब-गुरबे का बेटा पहुंचता है तो मनुवादी लोगों की छाती फटने लगती है.
ये भी देखें- झारखंड के दिग्गज राजनीतिज्ञों की कर्मभूमि में रेलसेवा उपेक्षित, 8 साल में केवल 5 ट्रेनों का होता है परिचालन
कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि झारखंड में झारखंडियों की नहीं छत्तीसगढ़ की सरकार चल रही है. इसलिए आजसू पार्टी के नेतृत्व में इस बार सुदेश महतो का मुख्यमंत्री बनना तय है. सभा को आजसू प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़कागांव में 10 सालों में कोई विकास का काम नहीं हुआ और जो भी हुआ वह सुदेश महतो और चंद्र प्रकाश चौधरी की देन है. आज पूरा झारखंड आजसूमय हो गया है.
बड़कागांव, हजारीबाग: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा की. सभा में सुदेश महतो ने कांग्रेस, झामुमो के अलावा झारखंड की बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड की बीजेपी सरकार ने पुलिस की गोली और लाठी के बल पर आम लोगों की आवाज दबाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में राम मंदिर और 370 धारा नहीं बल्कि जनता की धारा चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार गांव की सरकार बनेगी, जमीन का फैसला जमीन दाता करेंगे.
सुदेश महतो ने कहा कि आज झारखंड के हर जिले में लोग विस्थापन की मार झेल रहे हैं. अन्य पार्टी चुनाव के पहले ही सीट की गिनती करना शुरू कर चुके हैं, लेकिन सुदेश महतो सिर्फ लोगों से विनती करता है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार आजसू की सरकार झारखंड में बनेगी. बड़कागांव में जरूरत पड़ी तो कंपनी के बनाए गए दीवार भी गिराये जाएंगे. डीसी, बीडीओ, सीओ कार्यालय से नहीं बल्कि गांव में चौपाल लगाकर सभी कामों का निष्पादन करेंगे.
ये भी देखें- रातू महाराज के किले का है ऐतिहासिक महत्व, देखिए कैसी है इसकी शानो शौकत
सभा का आयोजन बड़कागांव स्थित रेंज ऑफिस के सामने खुले खेत में किया गया था. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम जासवाल और संचालन कौलेश्वर गंझु ने किया. कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि बड़कागांव के आंदोलन को विधानसभा तक किसी ने नहीं पहुंचाया, वहां पहुंचती तो लोगों को आज हक और अधिकार मिल गया होता. विधानसभा में जब गरीब-गुरबे का बेटा पहुंचता है तो मनुवादी लोगों की छाती फटने लगती है.
ये भी देखें- झारखंड के दिग्गज राजनीतिज्ञों की कर्मभूमि में रेलसेवा उपेक्षित, 8 साल में केवल 5 ट्रेनों का होता है परिचालन
कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि झारखंड में झारखंडियों की नहीं छत्तीसगढ़ की सरकार चल रही है. इसलिए आजसू पार्टी के नेतृत्व में इस बार सुदेश महतो का मुख्यमंत्री बनना तय है. सभा को आजसू प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़कागांव में 10 सालों में कोई विकास का काम नहीं हुआ और जो भी हुआ वह सुदेश महतो और चंद्र प्रकाश चौधरी की देन है. आज पूरा झारखंड आजसूमय हो गया है.
Intro:आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बड़कागांव में किया चुनावी सभा, झारखंड भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कहा, झारखंड की सरकार गोली -लाठी के बल पर किया शासन.
Body:बड़कागांव/ हजारीबाग : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के आजसू प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा किया. सभा में कांग्रेस, झामुमो के अलावा झारखंड भाजपा सरकार पर भी जमकर बरसे. श्री महतो ने कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार सिर्फ आम लोगों की आवाज पुलिस की गोली- लाठी से बंद करते हुए शासन करने का काम किया. झारखंड में राम मंदिर एवं 370 धारा नहीं बल्कि जनता की धारा चाहिए. झारखंड में भाजपा, कांग्रेस, मोदी, झामुमो, दिल्ली, रांची से नहीं इस बार गांव की सरकार बनेगी. जमीन का फैसला जमीन दाता करेगी. उन्होंने आगे कहा कि 5 वर्षों तक हक की बात करने वाले पर सिर्फ पुलिस की लाठी डंडा बरसती रही. आज पूरे झारखंड के हर जिले में लोग विस्थापन की मार झेल रही है. अन्य पार्टी चुनाव के पहले ही सीट की गिनती करना शुरू कर दिए लेकिन सुदेश महतो सिर्फ लोगों से विनती करता है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार आजसू सरकार झारखंड में बनना तय है. बड़कागांव में जल्दी जरूरत पड़ा तो कंपनी द्वारा बनाए गए दीवार भी गिराया जाएगा. डीसी, बीडीओ,सीओ कार्यालय से नहीं बल्कि गांव में चौपाल लगाकर सभी कार्यों का निष्पादन करेंगे. सभा का आयोजन बड़कागांव स्थित रेंज ऑफिस के सामने खुले खेत में किया गया था. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम जसवाल एवं संचालन कौलेश्वर गंझु ने किया. कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि बड़कागांव के आंदोलन को विधानसभा तक किसी ने नहीं पहुंचाए. यदि वहां पहुंचती तो लोगों को आज हक एवं अधिकार मिल गया होता. विधानसभा में जब गरीब गुरवे के बेटा पहुंचता है तो मनुवादी लोगों की छाती फटने लगती है. झारखंड में झारखंडियों की नहीं छत्तीसगढ़ की सरकार चल रही है. इसलिए आजसू पार्टी के नेतृत्व में इस बार सुदेश महतो का मुख्यमंत्री बनना तय है. सभा को आजसू प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़कागांव में 10 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ और जो भी हुआ वह सुदेश महतो एवं चंद्र प्रकाश चौधरी की देन है. पूरे झारखंड में आजसू मय हो गया है. बड़कागांव में विस्थापन के नाम पर कोई भी संघर्ष नहीं किया है. इस बार बड़कागांव विधानसभा से सबसे अधिक जीत का अंतर होगा. विपक्ष वाले सेकंड राउंड की गिनती से स्ट्रांग रूम से बाहर चले जाएंगे. निशी पांडे ने कहा कि आज की सभा से यह साबित हो गया कि बड़कागांव का बदला निश्चित हो गया है. यहां लोग मुद्दा बचा बचा कर राजनीत करते हैं. इसलिए किसी के आंसू में आने की जरूरत नहीं है. कार्यक्रम में देवशरण भगत, राधा कृष्ण किशोर, जिला अध्यक्ष विकास राणा, शिवलाल महतो, प्रमुख राजमुनी देवी, प्रमुख नीतू कुमारी, उप प्रमुख राम प्रसाद महतो, मुखिया गुलाबो देवी, विजय वर्मा, भागीरथ महतो, सुरेश गिरी, संदीप कुशवाहा, कामेश्वर महतो, गंगा साव, प्रभु राम, चंदन सिंह, पंकज ठाकुर, रवि राम, तनुज साव,कालेश्वर महतो, निर्मल महतो, ईश्वर महतो, दिनेश महतो, रघुनंदन प्रसाद, बालेश्वर महतो, मोहम्मद नईम, शाहिद खान ,राजा खान ,फिरोज आलम, मोहम्मद जावेद, विनोद राम, गौतम वर्मा, मोहम्मद आवेश, राम चरण महतो, सत्येंद्र गुप्ता, गीता देवी, कुंती देवी, ननकी देवी, बासमती देवी, मोहम्मद रवानी, मोहम्मद खालिद, विनोद राम, अरविंद मालाकार, राजेश रजक, सुनील करमाली, दिलीप राम, गणपति साव, शंकर कुमार शर्मा, महेंद्र चौधरी, हुलास कुमार, सहित दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित किया. सभा में हजारों महिला- पुरुष उपस्थित थे- सभा के दौरान सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण की जिन्हें आजसू पार्टी का पत्ता पाना कर स्वागत किया गया.
Conclusion:बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के आजसू प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के पक्ष में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया बड़कागांव में चुनावी सभा, कांग्रेस, झामुमो के अलावा झारखंड के भाजपा सरकार पर भी जमकर बरसे