हजारीबाग: जिले के चौपारण स्थित दनुआ घाटी में 11 जून 2019 को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे, जिसमें से पांच मृतक के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा राशि और एक घायल को 50 हजार रुपये का मुआवजा राशि अनुग्रह अनुदान राशि के तहत मिलेगा.
इस संबंध में सीओ नितिन शिवम गुप्ता ने बताया की हजारीबाग के दनुआ घाटी में 11 जून 2019 को महारानी नाम के बस से दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत हुई थी, साथ ही कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. इस हादसे में बिहार के गया के एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की मौत हुई थी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
ये भी पढ़ें-नाजायज रिश्ते का खौफनाक अंत, स्कूल संचालक को बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख उतारा मौत के घाट
फिलहाल, पांच मृतक और एक घायल के परिवार वालों को अनुदान राशि दी जाएगी, बाकि बचे लोगों के अनुदान राशी किसी कारण वश अभी स्वीकृत नहीं हुई है. मुआवजा राशि से मृतक के परिजनों का दुख तो दूर नहीं हो सकता है, लेकिन सरकार के इस प्रयास से उनके दुखों को कम करने की सरकारी कोशिश जरूर सराहनीय कदम हो सकती है.