हजारीबाग: जिले के मारखम कॉलेज के छात्रों ने अपने हक के लिए आवाज बुलंद करते हुए आंदोलन किया. छात्र इंटर में फीस बढ़ोतरी को लेकर आंदोलनरत हैं. छात्रों का कहना है कि कॉलेज ने अचानक से फीस में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे पढाई में काफी परेशानी हो रही है.
ये भा देखें- रांची में 64वें रेल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन,16 जोन के प्रतिभागी और राज्य रेल मंत्री होंगे शामिल
ग्रामीण छात्रों को परेशानी
मारखम कॉलेज के छात्रों का कहना है कि पहले फीस 600 था जिसे बढ़ाकर 2400 रुपये से लेकर 2700 रुपये तक कर दिया गया है, जिसके कारण गरीब छात्र को परेशानी हो रही है. छात्रों का कहना है कि कई ऐसे छात्र हैं जो ग्रामीण परिवेश से आते हैं और उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में फीस बढ़ोतरी से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों का यह भी कहना है कि हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज और विमेंस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद हो गई है, जिसके कारण छात्र परेशान हो रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर मारखम कॉलेज में भी फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है.
कॉलेज प्रशासन का मामले से किनारा
धरना प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रबंधन ने हस्तक्षेप किया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके मांग पर विचार किया जाएगा. प्रबंधन का कहना है कि विश्वविद्यालय स्तर पर फीस में बढ़ोतरी की गई है, इसमें कॉलेज की किसी भी तरह की भूमिका नहीं है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि कॉलेज इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकती है, अगर फीस बढ़ोतरी को वापस लेना है तो यूनिवर्सिटी ही कुछ कर सकती है.