हजारीबागः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सें इन दिनों जल रहे हैं. झारखंड के सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल भी इससे अछूते नहीं हैं. ऐसे में झारखंड में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर ली है. हजारीबाग के एसपी मयूर पटेल ने बताया कि अगर कोई उपद्रव होता है, तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बाद हजारीबाग पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद हजारीबाग पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को भी सचेत रहने के लिए कहा है. वहीं, हजारीबाग एसपी मयूर पटेल ने जानकारी दी है कि सोशल साइट्स पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. अगर कोई भी व्यक्ति सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है या फिर उसे शेयर करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- CAA : उप्र के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, छह प्रदर्शनकारियों की मौत
बता दें कि हाल के दिनों में हजारीबाग में कई बार आपसी सौहार्द बिगड़ा है. पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कठोर कदम भी उठाने पड़े हैं. ऐसे में हजारीबाग काफी अधिक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है.