हजारीबाग: जिले में शहर का आधा इलाका इन दिनों कंटेनमेंट जोन बना हुआ है. जिसके कारण आम जनता काफी परेशान है. अगर किसी को बाजार भी आना है तो उसे शहर का एक चक्कर काट कर दुकान आना पड़ रहा है. साथ ही साथ आवश्यक सुविधा बाधित हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन इस समस्या को दूर करने के लिए कंटेनमेंट जोन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने की रणनीति बनाने जा रही है. ताकि आम जनता को समस्या ना हो. कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. ताकि संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो सके और वह क्षेत्र दोबारा सामान्य क्षेत्र में आ सके. हजारीबाग की एसडीओ मेघा भारद्वाज ने इस बाबत जानकारी दिया है और कंटेनमेंट जोन का दायरा कम करके माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की रणनीति काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 140 नए डॉक्टर की नियुक्ति, मेडिकल कॉलेज में देंगे सेवा
क्या कहते हैं स्थानीय
कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हमारा इलाका सील है. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. घर का आवश्यक सामान भी लाने और ले जाने में लोगों को परेशानी काफी परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने की रणनीति बना रही है. लेकिन जरूरत है आम लोगों को सजग रहने की. ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. बता दें कि हजारीबाग में कोरोना का संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण का प्रसार रोकने की तैयारी में है.