हजारीबाग: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. स्थिति को देखते हुए विवादित जमीन पर धारा 144 लगा दी गई है.
जमकर हुई पत्थरबाजी
हजारीबाग के लोहसिंघना थाना अंतर्गत कोलघटी मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें करीब 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को तितर-बितर किया.
ये भी पढ़ें-28 मई से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन, सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान
विवादित जमीन पर धारा 144
वहीं, हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज समेत चार थाना के थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी घटनास्थल पर तैनात किया, जिसमें जैप के जवान भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हुई थी. जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है और विवादित जमीन पर धारा 144 लगा दी गई है. स्थिति कंट्रोल में है.