हजारीबाग: स्वच्छ भारत अभियान के सफल होने के बाद केंद्र सरकार अब जल संरक्षण अभियान में जुट गई है. मोदी सरकार जल संरक्षण के लिए आम जनता की सहभागिता के लिए लोगों से आगे आने की अपील कर रही है. हजारीबाग में भी इस अभियान की शुरुआत की गई.
वहीं, हजारीबाग के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आमलोगों से इस आंदोलन में सहभागी बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हजारीबाग के लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान में अपना नाम रोशन किया है, उसी तरह जल संरक्षण अभियान में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और नया इतिहास बनाएं. इस दौरान अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया और आम लोगों से अपील की कि वह अपने घरों में एक पेड़ अवश्य लगाएं.
कब हुई थी इस योजना की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल संरक्षण अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान दो चरण में चलेगा 1 जुलाई 2019 से 15 सितंबर 2019 तक पहला चरण और 1 अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2019 तक दूसरा चरण चलाया जाएगा.