हजारीबागः जिले में शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा आयोजित करने को लेकर प्रशासनिक बैठक की गई. इस बैठक में हजारीबाग के डीसी, एसपी, एसडीओ समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में अधिकारियों ने थाना प्रभारियों से पूजा की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी ली और सुनिश्चित किया कि थाना प्रभारी पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर विशेष नजर रखेंगे.
यह भी पढ़ें- शारदीय नवरात्र: अलौकिक है रजरप्पा की मां छिन्नमस्तिके का स्वरूप, दूर-दूर से दर्शन को आते हैं भक्त
सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी को विशेष सुरक्षा
इस बैठक में सुरक्षा के मद्देनजर जो मानक तय किए गए हैं उसे पूरा करने की बात की गई. खास कर सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी को लेकर विशेष सुरक्षा का इंतजाम करने की बात कही गई है. हजारीबाग एसपी ने यह भी दिशा निर्देश दिया है कि बाहर से आने वाले बल की प्रतिनियुक्ति सही जगह पर हो. उन्होंने हजारीबाग के तमाम थाना में पड़ने वाले संवेदनशील पंडालों की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी पंडालों पर सीसीटीवी से नजर रखी जानी चाहिए और हर एक व्यक्ति के आने-जाने पर विशेष नजर रहनी चाहिए. हजारीबाग के उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है. सारे प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वह अपने प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें.