ETV Bharat / state

प्रैक्टिकल के नाम पर सोशियोलॉजी प्रोफेसर ने की अवैध वसूली, वीडियो वायरल होने पर विद्यार्थियों का हंगामा - हजारीबाग में प्रोफेसर ने अवैध वसूली की

हजारीबाग केआरएनवाईएम महाविद्यालय में प्रैक्टिकल के नाम पर सोशियोलॉजी के प्रोफेसर ने छात्रों से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके विरोध में विद्यार्थियों ने हंगामा किया है.

प्रैक्टिकल के नाम पर सोशलॉजी के प्रोफेसर ने की अवैध वसूली
प्रैक्टिकल के नाम पर सोशलॉजी के प्रोफेसर ने की अवैध वसूली
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 1:33 AM IST

हजारीबाग: जिला के बरही के आरएनवाईएम महाविद्यालय के सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट के एक प्रोफेसर प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से पैसे की अवैध उगाही कर रहे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में सेमेस्टर छह का प्रैक्टिकल जमा किया जा रहा है, जिसमें सोशियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. गिरधारी यादव वीडियो में साफ दिख रहे है कि वो एक छात्रा से रुपए ले रहे हैं. यह वीडियो आरएनवाईएम महाविद्यालय के ही एक छात्र ने चुपके से सजगता दिखाते हुए अपने मोबाइल से बनाया था.

राशि वापसी की मांग

यह वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे दिन सोमवार को महाविद्यालय में छात्र नेताओं और विद्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा. वहीं सोशियोलॉजी के प्रोफेसर पर करवाई करने और जिन विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध उगाही की गई है, उन्हें राशि वापसी की मांग करते हुए रोष व्यक्त किया गया.

छात्र नेताओं से वार्ता कर मामले को शांत कराया

महाविद्यालय में हंगामे को देख आरएनवाईएम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विमल किशोर ने इसकी सूचना बरही थाना को दी. मौके पर बरही थाना के एसआई सौरभ कुमार आहूजा दल बल के साथ पहुंचे. एसआई सौरभ कुमार आहूजा और उपस्थित प्राचार्य डॉ विमल किशोर ने हल्ला मचाने वाले विद्यार्थियों और छात्र नेताओं से वार्ता कर मामला शांत कराया. वार्ता के दौरान मौजूद विद्यार्थियों ने प्राचार्य पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य महाविद्यालय में बहुत कम रहते हैं, जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है.

क्या है प्राचार्य का कहना

इस संबंध में प्राचार्य डॉ. विमल किशोर ने बताया कि सोशियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. गिरधारी यादव की ओर से रविवार को प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली की गई. उन्हें इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है. रविवार को वो महाविद्यालय में नहीं थे, अगर प्रैक्टिकल के नाम पर प्रोफेसर की ओर से अवैध उगाही की गई है, तो इस मामले को वो गंभीरता के साथ जांच पड़ताल कर रहे हैं. आरोपी प्रोफेसर से स्पष्टीकरण लिया जाएगा. दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा हास्यास्पद, सत्ता में बैठे लोग कर रहे लोकतंत्र का दुरुपयोग: बाबूलाल मरांडी

निराधार है आरोप

प्राचार्य डॉ. विमल किशोर ने कहा कि जो आरोप उन पर लगाया जा रहा है, वो आरोप निराधार है, वो हमेशा महाविद्यालय आते हैं. वहीं सोशियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. गिरधारी यादव ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप गलत है. वीडियो में जिस छात्रा से रुपया लेते हुए वो दिख रहे हैं, हकीकत में वे उस छात्रा से 2000 रुपये का चेंज लिया था. षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है.

गरीब छात्रों को पैसे करें वापस

इस संबंध में छात्र संघ अध्यक्ष मुन्ना यादव ने कहा कि गरीब विद्यार्थियों के साथ अन्याय है. जिन विद्यार्थियों से पैसे लिए गए हैं. उन्हें वापस नहीं किया गया, तो वो आंदोलन करेंगे.

हजारीबाग: जिला के बरही के आरएनवाईएम महाविद्यालय के सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट के एक प्रोफेसर प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से पैसे की अवैध उगाही कर रहे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में सेमेस्टर छह का प्रैक्टिकल जमा किया जा रहा है, जिसमें सोशियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. गिरधारी यादव वीडियो में साफ दिख रहे है कि वो एक छात्रा से रुपए ले रहे हैं. यह वीडियो आरएनवाईएम महाविद्यालय के ही एक छात्र ने चुपके से सजगता दिखाते हुए अपने मोबाइल से बनाया था.

राशि वापसी की मांग

यह वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे दिन सोमवार को महाविद्यालय में छात्र नेताओं और विद्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा. वहीं सोशियोलॉजी के प्रोफेसर पर करवाई करने और जिन विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध उगाही की गई है, उन्हें राशि वापसी की मांग करते हुए रोष व्यक्त किया गया.

छात्र नेताओं से वार्ता कर मामले को शांत कराया

महाविद्यालय में हंगामे को देख आरएनवाईएम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विमल किशोर ने इसकी सूचना बरही थाना को दी. मौके पर बरही थाना के एसआई सौरभ कुमार आहूजा दल बल के साथ पहुंचे. एसआई सौरभ कुमार आहूजा और उपस्थित प्राचार्य डॉ विमल किशोर ने हल्ला मचाने वाले विद्यार्थियों और छात्र नेताओं से वार्ता कर मामला शांत कराया. वार्ता के दौरान मौजूद विद्यार्थियों ने प्राचार्य पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य महाविद्यालय में बहुत कम रहते हैं, जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है.

क्या है प्राचार्य का कहना

इस संबंध में प्राचार्य डॉ. विमल किशोर ने बताया कि सोशियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. गिरधारी यादव की ओर से रविवार को प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली की गई. उन्हें इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है. रविवार को वो महाविद्यालय में नहीं थे, अगर प्रैक्टिकल के नाम पर प्रोफेसर की ओर से अवैध उगाही की गई है, तो इस मामले को वो गंभीरता के साथ जांच पड़ताल कर रहे हैं. आरोपी प्रोफेसर से स्पष्टीकरण लिया जाएगा. दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा हास्यास्पद, सत्ता में बैठे लोग कर रहे लोकतंत्र का दुरुपयोग: बाबूलाल मरांडी

निराधार है आरोप

प्राचार्य डॉ. विमल किशोर ने कहा कि जो आरोप उन पर लगाया जा रहा है, वो आरोप निराधार है, वो हमेशा महाविद्यालय आते हैं. वहीं सोशियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. गिरधारी यादव ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप गलत है. वीडियो में जिस छात्रा से रुपया लेते हुए वो दिख रहे हैं, हकीकत में वे उस छात्रा से 2000 रुपये का चेंज लिया था. षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है.

गरीब छात्रों को पैसे करें वापस

इस संबंध में छात्र संघ अध्यक्ष मुन्ना यादव ने कहा कि गरीब विद्यार्थियों के साथ अन्याय है. जिन विद्यार्थियों से पैसे लिए गए हैं. उन्हें वापस नहीं किया गया, तो वो आंदोलन करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.