हजारीबागः होली रंगों का त्योहार हैं. इस त्योहार में लोग एक-दूसरे से मिलकर रंग-गुलाल खेलते हैं. लेकिन, कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए लोग सहमे हुए हैं. होली के दिन यानी सोमवार को शहर में मस्ती करते लोग नहीं दिखें. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग अपने घरों में ही होली का त्योहार मनाते दिखे.
यह भी पढ़ेंःहोली की मस्ती में खलल, हजारीबाग में लागू की गई धारा 144
होली मस्ती का त्योहार हैं. होली के दिन आपसी विवाद खत्म कर लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. लेकिन इस बार होली की मस्ती सड़कों पर देखने को नहीं मिली. लोग अपने घरों में ही त्योहार मना रहे हैं. शहर के चौक-चौराहों पर होली के दिन में युवाओं का जमघट लगता था, जो इस बार नहीं दिखा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है और लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार अपने घरों में ही मनाएं. प्रशासन की अपील का असर लोगों पर दिखा है. स्थिति यह है कि लोग पर्व में सामाजिक दूरी बनाते हुए लोग दिखे.