हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) के सत्र में देरी ने छात्रों और अध्यापकों की मुश्किल बढ़ा दी है. कई रेगुलर कोर्स 6 से आठ महीने की देरी से चल रहे हैं तो स्पेशल कोर्स साल से दो साल तक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन अब सत्र को दुरुस्त करने की कवायद में जुटा है, कवायद की जा रही है कि जून माह तक सत्र दुरुस्त कर लिया जाए ताकि छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें-वेब सीरीज बिहार डायरीज के निर्देशक को नोटिस भेजेगा VBU प्रबंधन, जानिए क्यों?
बता दें कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज में लगभग 5000 छात्र-छात्रा अध्ययनरत हैं. कई विशेष कोर्स भी यहां संचालित हैं. लेकिन ये काफी देरी से चल रहे हैं. इसको लेकर कुलपति प्रोफेसर मुकुल नारायण देव ने कवायद शुरू किया है. इधर सत्र देरी से चलने से छात्र नेताओं में भी आक्रोश है. छात्रों का कहना है कि सिर्फ डिग्री बांटने से भला नहीं होने वाला.
जून तक सत्र सामान्य होने की संभावना
VBU कुलपति मुकुल नारायण देव का इस संबंध में कहना है कुछ दिन पहले हम लोगों को पीजी सेमेस्टर 4 और यूजी सेमेस्टर 6 की परीक्षा लेने की इजाजत दी गई. ससमय परीक्षा लिया गया और परीक्षा फल भी घोषित किया गया. अन्य सेमेस्टर की परीक्षा बहुत जल्द करा ली जाएगी. ऐसे में अगले साल जून तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय का सत्र भी सामान्य हो जाएगा.