बरकट्ठा, हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा पुलिस ने एक शख्स का शव पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे से बरामद किया. पहचान होने के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों की दी. वहीं, परिजनों ने मामले में हत्या करने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा कि मृतक की पहचान रामजतन सिंह के रूप में हुई है. जो स्वर्गीय बैजनाथ सिंह का बेटा है, जो कोडरमा जिले का रहनेवाला था. रविवार को वह अपने घर से बाइक से निकला था. लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने से परिजन काफी परेशान थे. सोमवार की सुबह पलमा मोड़ के पास पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे शव पड़ा मिला. सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध, सड़क पर चलाए कागज की नाव, रोपे धान
मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताई है. इस संबंध में थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. वहीं, शव से कुछ ही दूरी पर शराब की बोतल भी पाई गई है. शव पर चोट के कई निशान भी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.