हजारीबाग: प्रदेश में कोरोना वायरस का दूसरा मरीज हजारीबाग जिले में मिला है. 55 वर्षीय मरीज विष्णुगढ़ के करगालो का रहने वाला है. वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक विवाह समारोह से 29 मार्च को लौटा था. सांस में तकलीफ और कफ की शिकायत पर हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कर सैंपल रिम्स भेजा गया था. हजारीबाग प्रशासन ने करगालो गांव को सील कर सबकी स्क्रीनिंग शुरू कर दी है, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
30 मार्च को उसने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आकर शिकायत की कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे आइसोलेट कर दिया और उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया. रिम्स में सैंपल जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों की उच्चस्तरीय बैठक हुई. वहीं, देर रात दो चिकित्सकों की टीम ने मरीज की वर्तमान स्थिति की जांच भी की है.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने की अपील, बड़े पैमाने पर होगी जांच, लोगों को तैयार रहना चाहिए, सहयोग करें
पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने भी विशेष रूप से एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं. इस बारे में जिला सूचना पदाधिकारी ने कहा है कि स्थिति को देखते हुए रिम्स भी मरीज को भेजा जा सकता है. इससे पहले 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना से संक्रमित मरीज का पहला मामला सामने आया था. मलेशिया से धर्म प्रचार के लिए रांची आई युवती में कोरोना संक्रमण मिला था.