हजारीबागः जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण हजारीबाग सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार ने किया है. इस दौरान सदर अस्पताल के सिविल सर्जन संजय जायसवाल भी उपस्थित रहे. एसडीओ ने विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया है. साथ ही साथ जो सुविधा दी जा रही हैं, उसकी विस्तृत जानकारी ली है. एसडीओ ने दिव्यांग के जरूरत का सामान जिस भवन में बनता है, उसका भी निरीक्षण किया और वहां की स्थिति को देखते हुए कई सवाल जवाब किए.
और पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो के करीबी के घर फायरिंग की जांच शुरू, सीसीटीवी फुटेज और खोखा मिला
भूषण कुमार ने पदाधिकारियों से पूछा कि आखिर अस्पताल में क्यों यहां इतनी गंदगी का अंबार है और कब से यहां काम नहीं हो रहा है. वहीं उन्होंने आईसीयू डिपार्टमेंट में भी जाकर स्थिति की जानकारी ली. साथ ही साथ टीकाकरण और मेडिसिन वार्ड की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के सामने दिव्यांगों के लिए जो सामान का निर्माण होता है उस कार्यालय का उपयोग न होने पर वहां दूसरा कार्यालय शिफ्ट कराने को लेकर भी चर्चा की गई. अगर कोरोना संक्रमित मरीज आईसीयू में आता है तो वहां अन्य मरीज न रहें. वर्तमान समय में आईसीयू डिपार्टमेंट के पास में टीकाकरण केंद्र है, साथ ही डब्ल्यूएचओ का कार्यालय भी है. अब प्रशासन टीका केंद्र को ट्रॉमा सेंटर के सामने शिफ्ट करने का भी प्लानिंग कर रहा है.