हजारीबाग: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को तीन माह निशुल्क गैस देने की घोषणा की है. उसी के तहत गैस उपभोक्ताओं के खाते में राशि आने लगी है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं को चूल्हा फूंकने से मुक्त कर उनके चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है.
इस योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है. लेकिन चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिंघरावां, सेलहारा, महुआबाद, बरवाडीह, बुढियाडाबर, पोडो सहित दर्जनों गांव की महिलाओं ने देवेशिका एचपी गैस एजेंसी चौपारण पर इस योजना के लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिले बिना ही गैस उपभोक्ता की सूची के दायरे में उन लोगों का नाम एक साल से आया है.
ये भी पढ़ें: 438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त
जबकि उन लोगों को अभी तक गैस एजेंसी के द्वारा गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर एवं संबंधित अन्य कोई सामान नहीं दिया गया है. गैस एजेंसी कार्यालय से बार-बार संपर्क करने के बावजूद निराशा ही हाथ लग रही है. कई महिलाओं ने संचालक पर अभद्र व्यवहार करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. देविशिका एचपी गैस एजेंसी संचालक पर आरोप लगना कोई नई बात नहीं है. इसके अवैध कारनामे को लेकर 29 नवंबर 2016 को एमओ भूपनाथ महतो के आवेदन पर मामला पहले भी दर्ज हो चुका है.
उसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. समाजसेवी लालेश कुमार (सिंघरावां), विकास कुमार साव और राजेश कुमार साव (महुआबाद) सहित कई लोगों ने इसकी शिकायत विधायक उमाशंकर अकेला से की है. लोगों ने गैस एजेंसी संचालक पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस बारे में बरही एसडीओ कुमार ताराचंद ने कहा कि उन्हें अभी जानकारी मिली है, जांच की जा रही है.
इन्हें नहीं मिला चूल्हा
सबिता देवी पति विकास पासवान A/c- 36504527620 एस०बी०आई० चौपारण शाखा
खुशबू देवी , पति नरेश पासवान , A/C-480318210011548 एस० बी० आई० चौपारण शाखा
अनिता देवी , पति सत्यानन्द साव, A/C- 301410410001612 झा०ग्रा०बैंक चौपारण
बसन्ती देवी ,पति द्वारिका साव A/C- 301410110001633 झा०ग्रा०बैंक चौपारण
कजरी देवी , पति झमन साव, A/C- 301410110003183 झा०ग्रा० बैंक चौपारण
तुलसी देवी , पति डिंगर साव, A/C- 301411010092381 झा०ग्रा०बैंक चौपारण
निर्मला देवी , पति महेश रजक A/c- 220199899876 जे०आर०जी०बी० चौपारण
डोमनी देवी , पति श्यामलाल पासवान , 32596786971 एस०बी०आई० चौपारण
यशोदा देवी , पति सरयू पासवान A/c- 85563401704 एस०बी०आई०चौपारण
धानो देवी , पति सहदेव पासवान A/C- 480310510023192 बी०ओ०आई० चौपारण
महेश्वरी देवी पति सोबरन साव
डोली देवी पति सुरेश पासवान
शोभा देवी पति सतेन्द्र साव
पुनम देवी पति छोटन साव
सोनम कुमारी पति नन्दु साव
मधु देवी पति बालदेव पासवान
भगिया देवी पति लालो साव