हजारीबाग: जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से अपना पैर पसार रहा है. इसे लेकर जांच की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है. चौपारण के लोकनायक जय प्रकाश आई हॉस्पिटल में 107 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया, जिसमें कई लोगों के अलावा वहां कार्यरत कर्मचारी भी शामिल है. सभी का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 महीने से पड़ा है वेंटीलेटर मशीन, मरिजों को नहीं मिल रही इसकी सुविधा
कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है, लेकिन आम लोग अब जांच कराने से कोताही बरत रहे हैं.