हजारीबाग: कोविड की पहली और दूसरी लहर में संघ (RSS) ने जरूरतमंदों की मदद की है. संघ के सदस्यों ने पहली लहर में राहगीरों तक भोजन का पैकेट (Food Packet) पहुंचाया और दूसरी लहर में संक्रमितों के घरों में खाने की परेशानी ना हो इसे लेकर फूड पैकेट पहुंचाया, साथ ही साथ ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर, दवा भी मरीजों तक संघ के सदस्यों ने पहुंचाया. वैसे मरीज जिनकी संक्रमण के कारण मौत हो गई उनके अंतिम संस्कार में भी संघ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अब संघ कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को लेकर तैयारी में जुट गया है.
इसे भी पढ़ें: संभावित थर्ड वेव से निपटने के लिए कितना तैयार है झारखंड, वैक्सीन पर राजनीति क्यों, स्वास्थ्य मंत्री से एक्सक्लूसिव बातचीत
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक तैयारी में जुटी है. ऐसे में अब संघ ने भी तीसरी लहर आने पर कैसे लोगों को राहत पहुंचाया जाए, इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है. आरएसएस सभी प्रखंडों में जहां कहीं भी संगठन चलता है, वहां आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने जा रहा है, जिसमें ऑक्सीजन से लेकर सी पाइप, चिकित्सक सहायता और दवा उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा बच्चों में इम्यून सिस्टम को कैसे दुरुस्त रखा जाए इसे लेकर भी लोगों को जानकारी दी जाएगी.
बच्चों के लिए मंगाए गए अत्याधुनिक वेंटिलेटर
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बच्चों के लिए भी अत्याधुनिक वेंटिलेटर मंगाए गए हैं, जिसे स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से रोग से दूर कैसे रखा जाए, उसका प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढे इसे लेकर भी जानकारी दी जाएगी. संघ ने हजारीबाग में एक निजी नर्सिंग होम को वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम भी दिया है.
इसे भी पढ़ें: कहीं खत्म न हो जाए वैक्सीन! सेंटर पर मची अफरा-तफरी
6 अति संवेदनशील जिलों में लगाए जाएंगे वेंटिलेटर
संघ के प्रांत संपर्क सह प्रमुख राजीव कमल बिट्टू ने बताया कि राज्य के 6 अति संवेदनशील जिलों में भी वेंटिलेटर लगाया जाएगा, इसके अलावा वैसे अस्पताल जो मानव सेवा को प्राथमिकता देती है और उनके पास 50 बेड हैं, उन्हें ऑक्सीजन प्लांट तैयार करके देगी, इसे लेकर रांची के एक अस्पताल को चिन्हित भी किया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर हजारीबाग में कोई अस्पताल जो मानव सेवा को प्राथमिकता देती है और हम लोगों के संपर्क में आएगा तो हम उन्हें भी यह सुविधा अवश्य प्रदान करेंगे.
हजारीबाग में संघ ने पीड़ितों को दी 25 तरह का सेवा
राजीव कमल बिट्टू ने कहा कि संघ हमेशा सेवा भावना के लिए तैयार है, राष्ट्र निर्माण के लिए लोगों को आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दूसरी लहर में जो सेवा हजारीबाग के संघ के सदस्यों ने किया है, उसका अनुकरण दूसरे जिले में भी किया गया है, दूसरी लहर में 25 तरह का सेवा संक्रमित और उनके परिजनों को हजारीबाग मे दिया गया.