ETV Bharat / state

हजारीबाग में शव के साथ सड़क पर उतरे आक्रोशित ग्रामीण, मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग के बरही अनुमंडल में रविवार की रात दो गुटों में खूनी हड़प हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह एनएच-2 पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया और मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. इससे घंटों यातायात बाधित रही.

Hazaribag update
हजारीबाग में शव के साथ सड़क पर उतरे आक्रोशित ग्रामीण
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 5:21 PM IST

हजारीबाग: बरही अनुमंडल के दुलमाहा में रविवार की रात दो गुटों में खूनी झड़प हुई. इस घटना में 28 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस खूनी घटना से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सोमवार की सुबह शव के साथ एनएच-2 पर पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम होने से यातायात बाधित हो गई और पांच किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, प्रदर्शनकारियों को शांत कराने को लेकर डीसी आदित्य कुमार आनंद और एसपी मनोज कुमार चोथे कैंप किए हैं. लेकिन प्रदर्शनकारी प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं दिखे. हालांकि, प्रदर्शनकारियों के सामने जिला प्रशासन को झुकना पड़ा. प्रशासन ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद शाम 4:30 बजे के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों से हटे और यातायात बहाल किया गया.

यह भी पढ़ेंः दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवा पर रोक

प्रर्दशनकारियों ने बताया कि मॉब लिंचिंग के तहत आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करना था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने सामान्य तरीके से प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के साथ साथ रूपेश के आश्रित को सरकारी नौकरी और तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जाए. प्रदर्शनकारी कह रहे थे कि जब तक सरकार और प्रशासन हमारी मांग नहीं मानती है, तब तक सड़क जाम रखेंगे.

आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने पूर्व विधायक मनोज यादव और वर्तमान विधायक उमा शंकर अकेला पहुंचे और ग्रामीणों को सड़क से हटने की अपील की. लेकिन ग्रामीण शव के साथ सड़क पर जमे रहे. वहीं, डीसी आदित्य कुमार आनंद ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि 27 लोगों पर नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल एक भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों की ओर से एनएच जाम करने से सड़क के दोनों ओर पांच-पांच किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई. इससे बड़ी संख्या में सड़क से गुजरने वाले लोगों को सुबह से दोपहर बाद तक परेशानी झेलनी पड़ी. बता दें कि घटना में घायल दोनों लोगों का इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण नहीं हो. इसको लेकर हजारीबाग और गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

हजारीबाग: बरही अनुमंडल के दुलमाहा में रविवार की रात दो गुटों में खूनी झड़प हुई. इस घटना में 28 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस खूनी घटना से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सोमवार की सुबह शव के साथ एनएच-2 पर पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम होने से यातायात बाधित हो गई और पांच किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, प्रदर्शनकारियों को शांत कराने को लेकर डीसी आदित्य कुमार आनंद और एसपी मनोज कुमार चोथे कैंप किए हैं. लेकिन प्रदर्शनकारी प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं दिखे. हालांकि, प्रदर्शनकारियों के सामने जिला प्रशासन को झुकना पड़ा. प्रशासन ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद शाम 4:30 बजे के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों से हटे और यातायात बहाल किया गया.

यह भी पढ़ेंः दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवा पर रोक

प्रर्दशनकारियों ने बताया कि मॉब लिंचिंग के तहत आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करना था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने सामान्य तरीके से प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के साथ साथ रूपेश के आश्रित को सरकारी नौकरी और तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जाए. प्रदर्शनकारी कह रहे थे कि जब तक सरकार और प्रशासन हमारी मांग नहीं मानती है, तब तक सड़क जाम रखेंगे.

आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने पूर्व विधायक मनोज यादव और वर्तमान विधायक उमा शंकर अकेला पहुंचे और ग्रामीणों को सड़क से हटने की अपील की. लेकिन ग्रामीण शव के साथ सड़क पर जमे रहे. वहीं, डीसी आदित्य कुमार आनंद ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि 27 लोगों पर नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल एक भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों की ओर से एनएच जाम करने से सड़क के दोनों ओर पांच-पांच किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई. इससे बड़ी संख्या में सड़क से गुजरने वाले लोगों को सुबह से दोपहर बाद तक परेशानी झेलनी पड़ी. बता दें कि घटना में घायल दोनों लोगों का इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण नहीं हो. इसको लेकर हजारीबाग और गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.