ETV Bharat / state

Road Accident In Hazaribag: हजारीबाग के चौपारण में हादसा, गैस टैंकर पलटने से विस्फोट, इलाका सील

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 7:49 AM IST

हजारीबाग के चौपारण में हादसा हुआ है. जहां एक गैस टैंकर पलट गया. जिसमें एक शख्स घायल हो गया. हादसे के बाद आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

Road Accident In Hazaribag
Road Accident In Hazaribag

हजारीबागः जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. गैस टैंकर हथिया बाबा घाटी की ढलान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे टैंकर में आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस ने एहतियातन 10 किलोमीटर की रेडियस में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ेंः हजारीबाग में गोला बारूद और कारतूस बरामदः अभियुक्त की निशानदेही पर मिली सफलता

हजारीबाग के चौपारण में देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हथिया बाबा घाटी की ढलान पर यह घटना घटी है. सड़क हादसे में हुए घायल को किसी तरह निकाल कर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए बाराचट्टी बिहार भेज दिया गया है. हालांकि ड्राइवर के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है. आग लगने के बाद जीटी रोड पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. हालांकि इस घटना में अन्य वाहन हताहत हुए हैं या नहीं इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. हादसे की वजह से घाटी क्षेत्र के लगभग दस किलोमीटर के इलाके को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया. पुलिस ने एहतियात बरतते हुए झारखंड बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक दिया.

घटनास्थल पर थाना प्रभारी सपन कुमार महतो पुलिसकर्मियों संग कैंप किये है. वहीं चोरदाहा में एस आई रंजीत मरांडी और एएसआई सहदेव मुंडा पुलिस कर्मियों संग तैनात हैं. खबर है कि विस्फोट से पूरा घाटी इलाका थर्रा गया. रात होने की वजह से बचाव राहत कार्य आरंभ नहीं हो सका.

हजारीबागः जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. गैस टैंकर हथिया बाबा घाटी की ढलान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे टैंकर में आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस ने एहतियातन 10 किलोमीटर की रेडियस में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ेंः हजारीबाग में गोला बारूद और कारतूस बरामदः अभियुक्त की निशानदेही पर मिली सफलता

हजारीबाग के चौपारण में देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हथिया बाबा घाटी की ढलान पर यह घटना घटी है. सड़क हादसे में हुए घायल को किसी तरह निकाल कर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए बाराचट्टी बिहार भेज दिया गया है. हालांकि ड्राइवर के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है. आग लगने के बाद जीटी रोड पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. हालांकि इस घटना में अन्य वाहन हताहत हुए हैं या नहीं इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. हादसे की वजह से घाटी क्षेत्र के लगभग दस किलोमीटर के इलाके को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया. पुलिस ने एहतियात बरतते हुए झारखंड बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक दिया.

घटनास्थल पर थाना प्रभारी सपन कुमार महतो पुलिसकर्मियों संग कैंप किये है. वहीं चोरदाहा में एस आई रंजीत मरांडी और एएसआई सहदेव मुंडा पुलिस कर्मियों संग तैनात हैं. खबर है कि विस्फोट से पूरा घाटी इलाका थर्रा गया. रात होने की वजह से बचाव राहत कार्य आरंभ नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.