हजारीबाग: जिले के बरही प्रखंड के बरसोत पंचायत में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नौवीं बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस सफलता पर शिक्षकों ने सभी बच्चियों को बधाइयां दी.
परीक्षा में 48 बच्चियां हुईं थी शामिल
इस संबंध में वार्डन ज्योति वर्मा ने बताया कि उनके विद्यालय से सत्र 2019-20 के नवमी बोर्ड में कुल 48 बच्चियां शामिल हुईं थीं, जिसमे सभी बच्चियों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. इन सभी बच्चियों को जैक बोर्ड के माध्यम से अगले कक्षा के लिए उत्प्रेषित किया जा चुका है. यह परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची ने आयोजित की थी. वार्डन ने बताया कि उनके विद्यालय की सभी बच्चियां काफी लगनशील और मेहनती हैं. इनलोगों ने हमेशा सार्थक परिणाम दिया है.
ये भी पढ़ें-स्वर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कभी लहराते थे जीत का परचम, आज कर रहे हैं गार्ड का काम
बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना
बच्चियों की सफलता से उत्साहित विद्यालय के वार्डेन ज्योति वर्मा सहित शिक्षिका नेहा कुमारी, सुषमा टोप्पो, संयुक्ता सिंह, अशोक कुमार यादव, अविनाश कुमार, अनिल कुमार, पिंकी कुमारी, पूनम कुमारी और नन टीचिंग स्टाफ पिंटू प्रजापति, गणेश प्रसाद, विनोद प्रसाद सहित सभी ने खुशी व्यक्त की और बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर विद्यालय में प्रतिनियुक्त राष्ट्रपति पुरष्कृत शिक्षक ईशो सिंह ने विद्यालय के इस सफलता पर शिक्षकों सहित सभी बच्चियों को बधाइयां दी हैं.