हजारीबागः जिले में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के पानी से जलाशयों और झील ओवरफ्लो होने लगा है. स्थिति यह है कि झील और जलाशयों के पानी सड़कों पर बह रहे हैं. इससे मछली पकड़ने वाले लोगों का जमघट शनिवार की सुबह से बड़े झील के आसपास लग गया. आलम यह है कि एक-एक व्यक्ति 20-20 किलो से अधिक मछली पकड़कर अपने-अपने घर ले गए.
यह भी पढ़ेःरामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
सावन महीने में अमूमन लोग मांस-मछली का सेवन नहीं करते हैं. इसके बावजूद दर्जनों लोग जलाशय के पास जाल लेकर पहुंचे और मछली पकड़ते दिखे. झमाझम हो रही बारिश में लोग मस्ती करने के साथ-साथ मछली भी पकड़ रहे हैं. सुबह में पहुंचे लोग बोरा में भर-भर कर मछली घर ले गए. वहीं, एक व्यक्ति ने 30 किलोग्राम का एक मछली पकड़ा और मोटरसाइकिल से घर ले गया.
बोरा में भर-भर कर ले गए मछली
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के पानी से जलाशय और झील भरा गया और पानी सड़कों पर बहने लगा. इससे झील की मछली सड़कों पर आने लगी. इसकी सूचना मिलते ही लोग मछली पकड़ने दौड़ पड़े. उन्होंने बताया कि कुछ लोग जाल लेकर पहुंचे, तो कुछ लोग बिना जाल लिए आ गए. 15 किलो का मछली पकड़ने वाले ग्रामीण ने बताया कि झील की मछली बाहर निकल रही है, जिससे बड़ी संख्या में लोग मछली पकड़ने पहुंचे हैं. हालांकि, सावन का महीना है, लेकिन मछली पकड़ने में कोई भी पीछे नहीं रहा.