हजारीबाग: देश में हनुमान चालीसा विवाद सियासत की सुर्खियों में है. महाराष्ट्र से शुरू हुए इस सियासी विवाद की गूंज दिल्ली तक में है. इस बीच हजारीबाग में धार्मिक संस्थाओं ने 24 लाख हनुमान चालीसा का वितरण करने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार हमें बेघर भी कर दे तो भी जारी रहेगी लड़ाई : नवनीत राणा
यहां के बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास ने बताया कि हजारीबाग में संकल्प लिया गया है कि 24 लाख हनुमान चालीसा का वितरण किया जाएगा. सर्वप्रथम एक लाख हनुमान चालीसा वितरण करने की बात कही गई. इसके बाद इचाक प्रखंड के लोगों ने दो लाख हनुमान चालीसा वितरण का मन बना लिया. लेकिन अब हजारीबाग रामनवमी समिति, रामनवमी संरक्षण समिति और विभिन्न अखाड़ा मिलकर 24 लाख हनुमान चालीसा का वितरण करेंगे.
बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास ने बताया कि साथ ही साथ हर घर में हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा. इसके लिए प्रयास किया जाएगा. इसके लिए हर प्रखंड में एक लाख हनुमान चालीसा ग्रामीणों के बीच बांटी जाएगी. साथ ही साथ 108 बार प्रत्येक घर में हनुमान चालीसा का पाठ होगा. हजारीबाग बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास ने बताया कि 1993 में जगतगुरु शंकराचार्य पुरी पीठ ने मनोकामना सिद्धि अनुष्ठान शुरू किया था. जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था. अब उन्हीं के अनुष्ठान को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसे लेकर हजारीबाग समाहरणालय परिसर में भी हनुमान चालीसा का वितरण किया है. लोगों से अपील की है कि आप हनुमान चालीसा अपने साथ रखें और घर पर इस का 108 बार पाठ भी करें.
सांसद नवनीत राणा के ठाकरे आवास के सामने हनुमान चालीसा पाठ के ऐलान पर केसः बता दें कि हनुमान चालीसा पाठ विवाद देश में गहरा हो गया है. महाराष्ट्र से शुरू हुए इस विवाद की आंच पूरे देश में महसूस की जा रही है. महाराष्ट्र में सांसद नवनीत राणा के वहां के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पाठ करने के ऐलान पर उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. उनको कई दिन जेल में भी बिताने पड़े. हालांकि अब उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.