ETV Bharat / state

दूसरे दिन शव लेकर बैरंग लौटे परिजन, मुआवजे को लेकर कंपनी से नहीं बनी बात - hazaribag NH-2

हजारीबाग में बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र के एनएच दो गोरहर में शनिवार को सड़क हादसे में चिंता देवी की मौत हो गई थी. मुआवजे की मांग को लेकर राजकेशरी कंपनी लिमिटेड कंपनी के कोषमा में शव के साथ प्रदर्शन किया. जब कंपनी के लोगों मुआवजा देने से इनकार करने पर परिजन शव लेकर बैरंग लौट गए.

relatives of the deceased did not receive compensation from the company in hazaribagh
दूसरे दिन शव लेकर बैरंग लौटे परिजन
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:10 AM IST

बरकट्ठा,हजारीबागः जिला में गोरहर थाना क्षेत्र के एनएच दो गोरहर में शनिवार को सड़क हादसे में चिंता देवी की मौत हो गई थी. मुआवजे की मांग को लेकर राजकेशरी कंपनी लिमिटेड कंपनी के कोषमा में शव के साथ प्रदर्शन किया. जब कंपनी के लोगों मुआवजा देने से इनकार करने पर परिजन शव लेकर बैरंग लौट गए.

क्या कहते हैं परिजन

मृतक के परिजनों का कहना था कि मोटरसाइकिल से सुरेश साव एवं पत्नी चिंता देवी बगोदर से कोषमा आ रहे थे. इसी बीच मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से महिला सड़क पर गिर गई, तभी पीछे से आ रहे हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे की मांग और सड़क निर्माण कार्य मे सेफ्टी को लेकर प्रदर्शन किया. रविवार को प्रमुख रामलखन मेहता के नेतृत्व में मुआवजे को लेकर कंपनी से वार्ता हुई. बात नहीं बनी तो परिजन बिना मुआवजा के शव का ले आए और उसका दाह संस्कार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस


बिना सेफ्टी सड़क निर्माण का आरोप

प्रमुख राम लखन मेहता ने कंपनी पर मनमानी ढंग से कम करने एवं घटिया किस्म की जेएसबी लगने सहित बिना सेफ्टी के सड़क निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी कार्य मे गुणवत्ता नही लाएगी तो कार्य ठप कर दूंगा.

बरकट्ठा,हजारीबागः जिला में गोरहर थाना क्षेत्र के एनएच दो गोरहर में शनिवार को सड़क हादसे में चिंता देवी की मौत हो गई थी. मुआवजे की मांग को लेकर राजकेशरी कंपनी लिमिटेड कंपनी के कोषमा में शव के साथ प्रदर्शन किया. जब कंपनी के लोगों मुआवजा देने से इनकार करने पर परिजन शव लेकर बैरंग लौट गए.

क्या कहते हैं परिजन

मृतक के परिजनों का कहना था कि मोटरसाइकिल से सुरेश साव एवं पत्नी चिंता देवी बगोदर से कोषमा आ रहे थे. इसी बीच मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से महिला सड़क पर गिर गई, तभी पीछे से आ रहे हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे की मांग और सड़क निर्माण कार्य मे सेफ्टी को लेकर प्रदर्शन किया. रविवार को प्रमुख रामलखन मेहता के नेतृत्व में मुआवजे को लेकर कंपनी से वार्ता हुई. बात नहीं बनी तो परिजन बिना मुआवजा के शव का ले आए और उसका दाह संस्कार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस


बिना सेफ्टी सड़क निर्माण का आरोप

प्रमुख राम लखन मेहता ने कंपनी पर मनमानी ढंग से कम करने एवं घटिया किस्म की जेएसबी लगने सहित बिना सेफ्टी के सड़क निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी कार्य मे गुणवत्ता नही लाएगी तो कार्य ठप कर दूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.