हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने शनिवार को बरही थाने में आवेदन दिया.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 10 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
आवेदन में बताया गया है कि 15 अप्रैल को पीड़िता अपने घर से कुछ दूरी पर जानवर चराने गई थी. इसी दौरान उसी क्षेत्र के एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने पीड़िता को कुएं में फेंक दिया. काफी प्रयास के बाद वह कुएं से बाहर निकली और घरवालों को मामले की जानकारी दी. शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.