ETV Bharat / state

Ramnavami in Hazaribag: हजारीबाग में धूमधाम से मनाई जा रही है रामनवमी, शनिवार सुबह तक सड़कों पर रहेंगी झांकियां - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग की रामनवमी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां रामनवमी पर काफी मनमोहक झांकियां निकाली जाती हैं. पूरा शहर राममय नजर आता है.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 1:17 PM IST

देखें वीडियो

हजारीबागः जिले में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. जय श्रीराम के जयकारे से पूरा हजारीबाग राममय नजर आ रहा है. रामनवमी पर लोगों ने भगवान राम की आराधना की और जगह-जगह महावीरी ध्वज लहराया गया. रामनवमी महासमिति और विभिन्न हिन्दू संगठनों शहर में शोभायात्रा निकाली. इस दौरान लोग पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंः Laterhar News: सामाजिक सौहार्द्र के साथ लातेहार में मनाई गई रामनवमी, बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को किया गया पुरस्कृत

पूरे शहर में इस यात्रा के जरिए भ्रमण किया गया. शोभा यात्रा शहर के बड़ा अखाड़ा से निकली थी. भगवा पोशाक और लाल पगड़ी पहने रामभक्त परंपरागत हथियारों से लैस होकर जयश्री राम और वीर बजरंगी का जयकारा लगा रहे थे. इसके साथ ही उनकी महिमा का गान भी कर रहे थे. दिनभर जुलूस शहर के हर इलाके में घूमा और राम नाम का भक्तिभाव फैलाता रहा. इस मौके पर सभी हिंदू संगठन, सद्भावना मंच, रामनवमी संरक्षण समिति और रामनवमी महासमिति की सहयोगी इकाईयां मौजूद थीं.

हजारीबाग में शुक्रवार की रात में विभिन्न अखाड़ों के लोग जुलूस संग मनभावन झाकियां निकालेंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जुलूस और झांकियों का काफिला निकलेगा. झांकियों में कहीं भगवान हनुमान की भक्ति भावना का प्रदर्शन होगा तो कहीं रावण की लंका दहन का नजारा भी दिखेगा. झांकियों संग जुलूस में सभी रामभक्त अपने-अपने अखाड़ों में परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ कला-कौशल का भी प्रदर्शन करेंगे. साथ ही ताशा और अन्य वाद्ययंत्रों की धुनों पर नाचते-गाते जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा हजारीबाग राममय होगा सभी झंडा चौक पर जुटकर फिर अपने-अपने अखाड़ों में रामभक्त झांकियों के साथ अहले सुबह लौटेंगे. रामनवमी जुलूस में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है. इसे लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जुलूस और झांकियां निर्धारित मार्गों पर ही भ्रमण कर रहे हैं.

देखें वीडियो

हजारीबागः जिले में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. जय श्रीराम के जयकारे से पूरा हजारीबाग राममय नजर आ रहा है. रामनवमी पर लोगों ने भगवान राम की आराधना की और जगह-जगह महावीरी ध्वज लहराया गया. रामनवमी महासमिति और विभिन्न हिन्दू संगठनों शहर में शोभायात्रा निकाली. इस दौरान लोग पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंः Laterhar News: सामाजिक सौहार्द्र के साथ लातेहार में मनाई गई रामनवमी, बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को किया गया पुरस्कृत

पूरे शहर में इस यात्रा के जरिए भ्रमण किया गया. शोभा यात्रा शहर के बड़ा अखाड़ा से निकली थी. भगवा पोशाक और लाल पगड़ी पहने रामभक्त परंपरागत हथियारों से लैस होकर जयश्री राम और वीर बजरंगी का जयकारा लगा रहे थे. इसके साथ ही उनकी महिमा का गान भी कर रहे थे. दिनभर जुलूस शहर के हर इलाके में घूमा और राम नाम का भक्तिभाव फैलाता रहा. इस मौके पर सभी हिंदू संगठन, सद्भावना मंच, रामनवमी संरक्षण समिति और रामनवमी महासमिति की सहयोगी इकाईयां मौजूद थीं.

हजारीबाग में शुक्रवार की रात में विभिन्न अखाड़ों के लोग जुलूस संग मनभावन झाकियां निकालेंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जुलूस और झांकियों का काफिला निकलेगा. झांकियों में कहीं भगवान हनुमान की भक्ति भावना का प्रदर्शन होगा तो कहीं रावण की लंका दहन का नजारा भी दिखेगा. झांकियों संग जुलूस में सभी रामभक्त अपने-अपने अखाड़ों में परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ कला-कौशल का भी प्रदर्शन करेंगे. साथ ही ताशा और अन्य वाद्ययंत्रों की धुनों पर नाचते-गाते जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा हजारीबाग राममय होगा सभी झंडा चौक पर जुटकर फिर अपने-अपने अखाड़ों में रामभक्त झांकियों के साथ अहले सुबह लौटेंगे. रामनवमी जुलूस में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है. इसे लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जुलूस और झांकियां निर्धारित मार्गों पर ही भ्रमण कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.