हजारीबाग: जिले के बड़कागांव स्थित एनटीपीसी आईटीआई कॉलेज में क्वॉरेंटाइन में रह रहे पुलिस के जवानों ने घटिया खाना देने का आरोप लगाया है. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में सीआईएसएफ जवान एएसआई प्रमोद कुमार, हेहन तुरी, हवलदार भूपेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र उरांव, अशोक कुमार सिंह और जितेंद्र कुमार सहित 10 लोग 14 दिनों के लिए क्ववॉरेंटाइन किए गए हैं.
जवानों ने किया घटिया खाना देने का विरोध
ये भी पढ़ें-बीजेपी का झारखंड सरकार पर वार, कहा- कब उतरेंगे धरातल पर किए हुए वादे
ये सभी सीआईएसएफ के जवान घर से छुट्टी के बाद ड्यूटी के लिए बड़कागांव पहुंचे थे. ये जवान त्रिवेणी सैनिक में कार्यरत हैं. जवानों ने कहा कि उन्हें घटिया खाना दिया जा रहा है. जब उनलोगों ने इसका विरोध किया तो कैंटिन के लेगों ने कहा कि यही खाना मिलेगा. जहां शिकायत करना चाहते हैं, कर सकते हैं. यहां सबसे सोचने वाली बात यह है कि जो लोग देश की सेवा करते हैं, उन्हें ही अगर सही भोजन ने मिलेगा तो आम लोगों के साथ क्या हो सकता है.