हजारीबाग: बरही अनुमंडलीय अस्पताल में पल्स पोलियो और कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर नोडल पदाधिकारियों की एक बैठक की हुई. इसमें मुख्य रूप से डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर दीपक कुमार उपस्थित हुए. बैठक में डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो का कार्यक्रम आगामी 17 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक टीकाकरण बरही अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा. इसमें 200 बूथ, 12 सब डीपो, 36 सुपरवाइजर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी कार्यक्रम को सफल बनाने में रहेंगे.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ लड़ेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि भारत देश के पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो की मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, जिसे देखते हुए भारत देश ने भी आगामी वर्ष में एक बार पोलियो टीकाकरण लगाने का निर्णय लिया है ताकि पड़ोसी देश से ये देश प्रभावित न हो. वहीं, कोविड-19 को लेकर उन्होंने बताया कि अभी तक भारत सरकार द्वारा वैक्सीन पारित नहीं हुआ है. योजना के तहत हम लोगों को कार्य करना है. कोविड-19 से प्रभावित व्यक्ति वैक्सीन लगाने के तुरंत बाद ठीक नहीं होता है. उसे दो-तीन सप्ताह तक एंटीबायोटिक शरीर में विकास करने में समय लग जाता है और यह दो बार लेना होगा.
वहीं, उन्होंने कहा कहा कि इससे प्रभावित मरीजों को मोबाइल एसएमएस के माध्यम से समय-समय पर टीका लगाने की जानकारी मिलेगी. अनुमंडलीय अस्पताल नोडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि पल्स पोलियो में हम लोगों को 36,906 लोगों का टारगेट है, जो 17 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक पूरा करना है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 90 प्रतिशत लक्ष्य पहले दिन ही घर घर जाकर ड्रॉपिंग करना है. वहीं, बताया कि पिछले वर्ष में तेतरिया भंडारों के बहराबाद, हथगढ़ा इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में कवरेज काफी कम रहा था, जिसे इस बार व्यापक प्रचार-प्रसार कर लक्ष्य पूरा करना है.