हजारीबागः होमगार्ड अभ्यर्थियों का आंदोलन इन दिनों चरम सीमा पर है. हजारीबाग से होमगार्ड सफल अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए 2 दिन पहले पैदल ही निकल पड़े थे. जिन्हें गुरुवार को ओरमांझी थाना के निकट टोल प्लाजा पर रोक दिया गया. अंत में पुलिस के द्वारा उन्हें डिटेन कर हजारीबाग मुफस्सिल थाना लाया गया. जहां विधायक अंबा प्रसाद उनसे मुलाकात करने पहुंची और उन्हें विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ हैं सरकार से न्याय मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: 13 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 4 हजार नए मरीज, 5 की मौत
सफल होमगार्ड अभ्यर्थी हजारीबाग में इन दिनों आंदोलनरत हैं .पिछले 32 दिनों से ये अपनी मांग को लेकर हजारीबाग समाहरणालय के सामने धरना पर हैं. 2 दिन पहले होमगार्ड अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए हजारीबाग से पैदल मार्च पर निकले थे. जिन्होंने हजारीबाग में ऐलान किया था कि जब तक मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होगी, उन्हें अपनी बातों को नहीं बताएंगे वापस हजारीबाग नहीं आएंगे. लेकिन उन्हें गुरुवार को ओरमांझी थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के पास रोक दिया गया और कहा गया कि अब आप वापस लौटें. लेकिन अभ्यर्थियों का कहना था कि वापस नहीं लौटेंगे. ऐसे में पुलिस के द्वारा उन्हें डिटेन कर हजारीबाग मुफस्सिल थाना लाया गया. जहां उनसे मुलाकात करने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद पहुंची और विश्वास दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा यह सरकार छात्रों के साथ है.
विधायक अंबा प्रसाद ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान करने के लिए कई बार झारखंड सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की है. सभी की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द छात्रों को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन के द्वारा गलती हुई है तो उसका भुगतान छात्रों को नहीं करना है. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि इस वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार वाले संक्रमित हैं. ऐसे में उनसे मुलाकात करना भी संभव नहीं है. सोमवार तक स्थिति सामान्य हो जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान करने के लिए हम लोग बात करेंगे.