मंगला जुलूस को लेकर लोगों में बेहद उत्साह दिखा. इस दौरान लोगों ने जयहनुमान और गय श्री राम के नारे लगाए. हजारीबाग के कई अखाड़ों नेमंगला जुलूस निकाला. भक्तगणों ने स्थानीय हनुमान मंदिर में पूजाकर अस्त्र का प्रदर्शन करते हुए शहर का भ्रमण किया. आचार संहिता लागू होने के कारण रात 10 बजे तक जुलूस समाप्त हो गया.
वहीं, सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए हर चौक-चौराहे पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. प्रशासन की ओर से सभी अखाड़ों को शांतिपूर्ण जुलूस निकालने को लेकर निर्देश भी दिए गए थे.
बता दें कि13 मार्च को रामनवमीहै. हजारीबाग में रामनवमी पर्व की अपनी विशेष पहचान है. यहां निकाले जाने वाले जुलूस और झांकियों को देखने के लिए अन्य राज्यों से भी लोग यहां आते हैं.