हजारीबाग: गुप्त सूचना के आधार पर बड़कागांव पुलिस ने अवैध कोयला खदान पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने चेलंगदाग जंगल के पास मांझी करौता स्थान बड़की नदी के किनारे डंप किया गया लगभग 10 टन कच्चा कोयला जब्त किया.
चेलंगदाग में अवैध कोयला खदान से कोयला क्षेत्र से बाहर ले जाने का काम किया जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बड़कागांव थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध कोयला खनन करने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए लगातार क्षेत्र में छापेमारी जारी है.