हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड में शराब तस्करी का मामला सामने आया है. उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए तीन लाख के अवैध शराब को जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News : झारखंड बाॅर्डर पर शराब माफिया ने पुलिसवालों को कुचला, SHO और कांस्टेबल की हालत गंभीर
एसआई प्रदीप करमाली ने दी पूरे मामले की जानकारी: इस मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद एसआई प्रदीप करमाली ने बताया कि सहायक आयुक्त उत्पाद हजारीबाग के निर्देश पर बुधवार के दिन चौपारण थाना अंतर्गत बिरहोर कॉलोनी और दनुवा जंगल अहरी में छापेमारी अभियान चलाया गया. तलाशी के दौरान वहां की झाड़ियों से अलग-अलग ब्रांड के शराब पाए गए. बरामद किए गए सभी बोतलों पर सेल फोर पंजाब ऑनली का स्टिकर चिपका हुआ है. इस अवैध शराब का बाजार मूल्य तीन लाख पचास हजार रुपए के करीब बताया जा रहा है. एसआई प्रदीप करमाली ने बताया कि शराब की पेटियों को झाड़ी के पीछे छिपा कर रखा गया था.
छापेमारी में कई अधिकारी थे शामिल: इस अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्ति की पहचान कर मामला दर्ज किया जा रहा है. इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद प्रदीप कुमार करमाली, अवर निरीक्षक उत्पाद भुनेश्वर नायक, अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद अमित कुमार सिंह के अलावा गृहरक्षा वाहिनी और प्रतिनियुक्त उत्पाद सिपाही शामिल थे.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि चौपारण क्षेत्र बिहार से सटा होने के कारण शराब तस्करों के लिए यह सेफ जोन बन गया है. आए दिन छापेमारी होने के बावजूद तस्करों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वो अलग-अलग तरीके अपनाकर तस्करी की वारदात को अंजाम देते हैं.