हजारीबाग: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले में चार नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इन चारों मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. सभी मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. चार पॉजिटिव पाए गए युवक में से एक युवक राजधानी ट्रेन से हजारीबाग पहुंचा था.
इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग में बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, भीड़-भाड़ वाले जगहों से दूर रहने की अपील
हजारीबाग जिला प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमित युवक ने स्कॉर्पियो गाड़ी की भी मदद ली थी. उसमें जितने लोग थे अब उनका भी टेस्ट कराया जाएगा. इन चारों संक्रमित में एक लड़की भी है, जिसकी उम्र लगभग 14 साल है. ये प्राइमरी कॉन्टेक्ट के जरिए संक्रमित हुई हैं. इसके पिता मुंबई में ढोकला बेचा करते थे और वह घर आए थे. ऐसे में उसकी बेटी संक्रमित हुई है. वहीं उसके अलावा परिवार के कोई भी सदस्य का रिजल्ट पॉजिटिव नहीं आया है.
हजारीबाग जिला प्रशासन आम जनता से लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहा है. जिले में अब तक 2528 लोगों का सैंपल लिया गया है. जिसमें 2028 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, वहीं 41 लोगों का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 3 स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 500 का रिपोर्ट पेंडिंग है.